लेखनी कहानी -17-Mar-2023
की टूट जाए बंधन ऐसा कमजोर धागा नहीं
राखी है भाई बहन का ऐसा कमजोर रिश्ता नहीं
तेरे साय में हरदम रहूंगा बहना
जब तक जीऊंगा तेरा साथ छोडूंगा नहीं
की बहुत दूर से आया हूं तेरा रक्षा करने
राखी का वादा कभी तोडूंगा नहीं
तुझ पर आंच आने से पहले डटकर लडूंगा
तुम्हारा कोई बाल भी बाका कर पाएगा नहीं
की शीतल मन है तुम्हारा मैं जानता हूं
पर विशाल भुजा है तेरा
अपनी ताकत कभी भूल जाना नहीं ।
Name- Er. Vishal Maurya
Instagram- ShayarVishuKing
@Chitransh Srivastava Igbt @SAURABH TIWARI Ispg @SAURABH TIWARI Ispg @ISPG PoPoetryPo
Muskan khan
17-Mar-2023 09:38 PM
Nice
Reply